एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 | Ek Parivar Ek Naukri Yojana Form

एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के बेरोज़गार शिक्षित युवाओ को रोज़गार प्रदान किया जायेगा |इस योजना के तहत एक परिवार के एक सदस्य  को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा  एक परिवार एक नौकरी योजना 2024  का लाभ उन युवाओ को मिलेगा जिनके परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी पद पर नहीं होगा | यह योजना देश के अभी केवल सिक्किम राज्य में ही शुरू की गयी है भारत सरकार देश के अन्य राज्य में  इस योजना को शुरू करने की योजना बना रही है |

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024

योजना के ज़रिये देश के बहुत से बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार मिलेगा  तथा  एक परिवार एक नौकरी योजनाके अंतर्गत केवल EWS श्रेणी और LIG श्रेणी के परिवारों के एक सदस्य को ही सरकारी नौकरी दी जाएगी| इस योजना के तहत EWS श्रेणी के उन परिवारों के युवाओ  को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होगी तथा LIG श्रेणी के उन परिवारों के युवा को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख के बीच होगी | Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 में महिलाओ को भी शामिल किया जायेगा |

एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 का उद्देश्य

हमारे देश के बहुत से युवा ऐसे है जो अधिक शिक्षित होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती उन बेरोज़गार युवाओ को इस योजना के ज़रिये रोज़गार उपलब्ध करना और सरकार द्वारा युवाओ को सरकार नौकरी प्रदान करके आर्थिक सहायता प्रदान करना |योजना  के ज़रिये युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना और देश के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार देकर उन्नति की ओर ले जाना है तथा  देश को प्रगति शील बनाना है |

सिक्किम एक परिवार एक नौकरी  योजना 2024

इस योजना की शुरुआत सबसे पहले सिक्किम राज्य में की गयी है इस योजना को सिक्किम के मुख्यमंत्री सरकार 15000 बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार उपलब्ध करने की योजना बनाई है | सिक्किम की एक नौकरी योजना 2024 के तहत विभिन सरकारी तथा अर्ध सरकारी विभागों में 12000 युवाओ को चुन लिया गया है बाकि बचे युवाओ को भी  इस योजना से जोड़ा जायेगा |इस योजना के अंतर्गत ग्रुप सी ओर ग्रुप डी के युवाओ  को दी जाने वाली सरकारी नौकरी अगले  5 सालो के लिए प्रदान कि जाएगी  |इस योजना आवेदन करने के लिए आवेदक कि उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए  तथा  योजना  2019  में आवेदन करने के लिए युवाओ को अपना पंजीकरण करना होगा |

Key Points Of Ek Parivar Ek Yojana 2024

Name  of Scheme Ek Parivar Ek Naukri Yojana
Introduced by Firstly Sikkim Govt.
Motive To Provide Better Opportunity of employment
Beneficiary All Citizen of the country
Start Date to Apply Available Soon
Category Central Government Scheme
Last date to Apply Not Yet Declared
Mode of Application Online/Offline
Official website Announced Soon

एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक कि उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • शेक्षित योग्यता के दस्तावेज़
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How To Apply Ek Privar Ek Naukri 2024

भारत देश के जो युवा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा |क्योकि अभी ये एक परिवार एक योजना सिर्फ सिक्किम राज्य में ही चल रही है | पुरे देश में इस योजना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार योजना बना रही है | जैसे ही केंद्र सरकार Ek Parivar Ek Naukri Yojana को पुरे देश में लागू कर देगी हम अपने आर्टिकल के माध्यम से प्रत्येक  विवरण को अपडेट कर देंगे| इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Leave a Comment